Kabhi Tera Daman Na Chhodenge Hum

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम हाय
कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम
चाहे ज़माना करे लखो सितम हां
चाहे ज़माना करे लखो सितम हाय
कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम हाय
कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम
सनम मेरी जन्नत है तेरे कदम हाय
सनम मेरी जन्नत है तेरे कदम हाय
कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम हाय(कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम हाय)
कभी तेरा दामन(कभी तेरा दामन)

मोहब्बत के शोलो में जलता रहूँगा
तेरा नाम लेके मैं चलता रहूँगा
ठोकर भी खाके सम्भालता रहूँगा
बड़े है मोहब्बत के हम पे करम हाय
बड़े है मोहब्बत के हम पे करम हाय
कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम हाय(कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम हाय)
कभी तेरा दामन(कभी तेरा दामन)

देंगी सहारा जो तेरी निगाहें
तो आसान होंगी मोहब्बत की राहे
के मंजिल है मेरी ये तेरी ही बाहे
चले है सफ़र पे ये खाके कसम
हां चले है सफ़र पे ये कहके कसम हाय
कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम हाय(कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम हाय)
कभी तेरा दामन(कभी तेरा दामन)

Curiosidades sobre a música Kabhi Tera Daman Na Chhodenge Hum de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Kabhi Tera Daman Na Chhodenge Hum” de Asha Bhosle?
A música “Kabhi Tera Daman Na Chhodenge Hum” de Asha Bhosle foi composta por Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock