Kabhi Kaha Na Kisi Se

Qamar Jalavi, Nazar Hussain

कभी कहा न किसी से तेरे फ़साने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से तेरे फ़साने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से

दुआ बहार की मांगी तो इतने फूल खिले

दुआ बहार की मांगी तो इतने फूल खिले
कहीं जगह न मिली मेरे आशियाने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से

अब आगे इस में तुमहारा भी नाम आए गा

अब आगे इस में तुमहारा भी नाम आए गा
जो हुकम हो तो यहीं छोड़ दूं फ़साने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से

कमर ज़रा भी नहीं तुम को ख़ौफ़-ए-रुसवाई

कमर ज़रा भी नहीं तुम को ख़ौफ़-ए-रुसवाई
चले हो चांदनी शब में उन्हें बुलाने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से तेरे फ़साने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से

Curiosidades sobre a música Kabhi Kaha Na Kisi Se de Asha Bhosle

Quando a música “Kabhi Kaha Na Kisi Se” foi lançada por Asha Bhosle?
A música Kabhi Kaha Na Kisi Se foi lançada em 1980, no álbum “Kashish”.
De quem é a composição da música “Kabhi Kaha Na Kisi Se” de Asha Bhosle?
A música “Kabhi Kaha Na Kisi Se” de Asha Bhosle foi composta por Qamar Jalavi, Nazar Hussain.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock