Jadugar Jadoo Kar Jayega

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

जादूगर जादू कर जायेगा
किसी को समझ नहीं आएगा
ओ मरजिना नाच हसीना
मुश्किल कर दे सब का जीना
नहीं तो नहीं तो
जादूगर जादू कर जायेगा
किसी को समझ नहीं आएगा
ओ मरजिना नाच हसीना
मुश्किल कर दे सब का जीना
नहीं तो नहीं तो
जादूगर जादू कर जाएगा
किसी को समझ नहीं आएगा

नाचेगी तेरी जवानी
देखेगी दुनिया दीवानी
हर चीज़ है मेरे बस में
क्या आग है क्या है पानी
ओ नाचेगी तेरी जवानी
देखेगी दुनिया दीवानी
हर चीज़ है मेरे बस में
क्या आग है क्या है पानी
अरे छू मंतर छू देख इधर तू
पहन ले इन को ले ये घुँघरू
वर्ना गज़ब हो जायेगा
ए जादूगर जादू कर जायेगा
किसी को समझ नहीं आएगा

माना तुझे मैंने माना
तू जादूगर है दीवाना
बेबस मुझे कर दिया यूँ
ठहरा है सारा ज़माना ओ ओ ओ
माना तुझे मैंने माना
तू जादूगर है दीवाना
बेबस मुझे कर दिया यूँ
ठहरा है सारा ज़माना
बस हद कर दी ओ बेदर्दी
बतला क्या है तेरी मर्ज़ी
कब तक मुझे तडपायेगा ओ ओ ओ

ए जादूगर जादू कर जायेगा
किसी को समझ नहीं आएगा

किस्मत का चमका सितारा
तू ने मुझे जब पुकारा
चुप चाप तू नाचती जा
जब तक करूँ मैं इशारा ओ ओ ओ

किस्मत का चमका सितारा
तू ने मुझे जब पुकारा
चुप चाप तू नाचती जा
जब तक करूँ मैं इशारा

ओ ओ ओ तेरे कदमों में यह सार है
तू है तो फिर किस का डर है
जो होगा देखा जायेगा ओ ओ ओ

ए जादूगर जादू कर जायेगा
किसी को समझ नहीं आएगा
ओ मरजिना नाच हसीना
मुश्किल कर दे सब का जीना
नहीं तो
नहीं तो
ए जादूगर जादू कर जायेगा
किसी को समझ नहीं आएगा

Curiosidades sobre a música Jadugar Jadoo Kar Jayega de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Jadugar Jadoo Kar Jayega” de Asha Bhosle?
A música “Jadugar Jadoo Kar Jayega” de Asha Bhosle foi composta por ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock