Ishq Ek Zahar Sahi

MADAN MOHAN, RAJINDER KRISHAN

इश्क एक ज़हर सही फिर भी पिए जाता हूँ
दिल के वीराने को आबाद किये जाता हूँ.
इश्क एक ज़हर सही

और दुनिया में
आह आ और दुनिया में वफ़ा पर से बड़ा काम हैं क्या
बस यही सोच के वे काम किये जाता हूँ
दिल के वीराने को आबाद किये जाता हूँ
इश्क एक ज़हर सही

जो किसी रोज़ मेरे
आह आ जो किसी रोज मेरे मौत का बैस होंगे
उन हसीनों की तमन्ना में जिये जाता हूँ
दिल के वीराने को आबाद किये जाता हूँ
इश्क एक ज़हर सही

मुझको मालूम नहीं
आह आ मुझको मालूम नहीं लोग मगर कहते हैं
सोते सोते हाँ आ सोते सोते
हाँ आ सोते सोते भी तेरा नाम लिये जाता हूँ
दिल के वीराने को आबाद किये जाता हूँ
इश्क एक ज़हर सही फिर भी पिए जाता हूँ
दिल के वीराने को आबाद किये जाता हूँ
इश्क एक ज़हर सही

Curiosidades sobre a música Ishq Ek Zahar Sahi de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Ishq Ek Zahar Sahi” de Asha Bhosle?
A música “Ishq Ek Zahar Sahi” de Asha Bhosle foi composta por MADAN MOHAN, RAJINDER KRISHAN.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock