Is Raat Diwali Yeh Kaisi
हो हो इस रात दिवाली ये कैसी
इस रात उजाला ये कैसा
हो इस रात दिवाली ये कैसी
ये कैसा उजियाला छाया है
इस रात दिवाली ये कैसी
ये कैसा उजियाला छाया है
इस रात दिवाली ये कैसी
ये कैसा उजियाला छाया है
कुछ बात नहीं ऐसी वैसी मेहमान कोई घर आया है
घर आया है
मेहमान कोई घर आया है ये बात तो हम भी जाने है
मेहमान कोई घर आया है ये बात तो हम भी जाने है
सच बात नहीं क्यों कहते हो के चाँद उतार कर आया है
घर आया है
हो के चाँद उतार कर आया है
घर आया है
एक झलक दिखला दो हमको उसकी लाख बलए लेंगे
उसकी लाख बलए लेंगे
एक झलक दिखला दो हमको दिल से लाख दुवाये देंगे
दिल से लाख दुवाये देंगे
जाके अभी तुम कह दो उनसे चाँद अभी शर्माया है जी
चाँद अभी शर्माया है जी
तो दुनिया वालो जाओ यहाँ से चाँद अभी शर्माया है
शर्माया है
हम जागकर रात बिताएंगे हम धुनि यहाँ रमायेंगे
हम धुनि यहाँ हम रमायेंगे हम
जो चाँद उतारकर आया है वो चाँद देख कर जायेंगे हम
चाँद देख के जायेंगे हम
जेक अभी तुम कह दो उनसेचाँद अभी अलसाया है जी
चाँद अभी अलसाया है जी
तो दुनिया वालो जाओ यहाँ से चाँद अभी अलसाया है
अलसाया है
औ नीली नीली चुनरियाँ तारों भरी
ओ देखो जैसे गगन से उतरी पारी हो
हम किरण बनकर नाचेंगे
हम तारे बनकर जाएंगे
हम किरण बनकर नाचेंगे
हम तारे बनकर जाएंगे
ये रात नहीं फिर आने के
हम मिलकर खुशी मनाएंगे
ऐ चाँद तेरे सदके जाये
जो रात सुहानी लाया है
घर आया है
औ चाँद उतारकर आया है