Hum Intezar Karenge [Jhankar Beats]

ROSHAN, SAHIR LUDHIANVI

हम इंतज़ार करेंगे
हम इंतज़ार करेंगे तेरा क़यामत तक
ख़ुदा करे के क़यामत हो, और तू आए
ख़ुदा करे के क़यामत हो, और तू आए
हम इंतज़ार करेंगे

ये इंतज़ार भी एक इम्तिहान होता है
इसी से इश्क़ का शोला जवान होता है
ये इंतज़ार सलामत हो हाए
ये इंतज़ार सलामत हो और तू आए
ख़ुदा करे के क़यामत हो, और तू आए
हम इंतज़ार करेंगे

बिछाए शौक़ से, सिजदे वफ़ा की राहों में
खड़े हैं दीप की हसरत लिए निगाहों में
क़ुबूल ए दिल की इबादत हो हाए
क़ुबूल ए दिल की इबादत हो और तू आए
ख़ुदा करे के क़यामत हो, और तू आए
हम इंतज़ार करेंगे

वो ख़ुशनसीब है जिसको तू इंतख़ाब करे
वो ख़ुशनसीब है जिसको तू इंतख़ाब करे
ख़ुदा हमारी मोहब्बत को क़ामयाब करे
जवां सितारा ए क़िस्मत हो
जवां सितारा ए क़िस्मत हो और तू आए
ख़ुदा करे के क़यामत हो, और तू आए
हम इंतज़ार करेंगे

Curiosidades sobre a música Hum Intezar Karenge [Jhankar Beats] de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Hum Intezar Karenge [Jhankar Beats]” de Asha Bhosle?
A música “Hum Intezar Karenge [Jhankar Beats]” de Asha Bhosle foi composta por ROSHAN, SAHIR LUDHIANVI.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock