Hum Chale Do Kadam [Short]

Bhooshan Banmali

हमने जाना नहीं तुम चले दो कदम
दो कदम साथ चल के बिछड़ भी गए
हमने जाना नहीं

यारा दिल की कद॒र की ना मेरी ख़बर ली ना
दिलवर जानी तेरा शुक्रिया
यारा दिलबर जानी तेरा शुक्रिया
तेरी कैसी डगर है ये जाने जिगर
मेरी तरह से खुद को भी तन्हा किया
मेरी तरह से खुद को भी तन्हा किया
गम तों ऐसा मिला रोकते रोकते
अश्क आँखों से मेरी उतर भी गये
हमने जाना नहीं

तूने दिल की लगी को कहा दिल्लगी
लागी जिससे लगी है वो छूटे ना
लागी जिससे लगी है वो छूटे ना

ह ह हाँ हाँ हाँ हाँ
टूटे आँसू बहुत मेरी पलकों से
हानी शीशे का का दिल है वे टूटे ना
ओ हानी शीशे का दिल है वे टूटे ना
तुमने देखा नहीं
देखते देखते तेरी आँखों में
हम तों घर कर गए
हमने जाना नहीं

हमने जाना नहीं
तुमने जाना नहीं
हमने जाना नहीं

Curiosidades sobre a música Hum Chale Do Kadam [Short] de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Hum Chale Do Kadam [Short]” de Asha Bhosle?
A música “Hum Chale Do Kadam [Short]” de Asha Bhosle foi composta por Bhooshan Banmali.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock