Ghar Ke Jogi Ka Bhes
धर के जोगी का भेष सैयाँ
आह आ आ सैयाँ गये विदेश हा
लगी दिल पे जो ठेश सही जाये न
हो सही जाये न
मोरी बाली उम्र लगी रातो को
बात दिल की किसी हो कही जाये न
की चढ़ती जाये जवानी (की ज्यूँ नदिया में पानी)
की चढ़ती जाये जवानी की ज्यूँ नदिया में पानी (की चढ़ती जाये जवानी की ज्यूँ नदिया में पानी)
किसी ने पीड़ ना जानी हाय (किसी ने पीड़ ना जानी हाय)
हाय बालम कितना जालिम है हाय (हाय बालम कितना जालिम है हाय)
की देखो तरस ना खाए हाए (की देखो तरस ना खाए हाए)
लगी अब कौन बुझाए हाए (लगी अब कौन बुझाए हाए)
हाए राम जी (हाए राम जी)
हाय बालम कितना जालिम है हाय (हाय बालम कितना जालिम है हाय)
की देखो तरस ना खाए हाए (की देखो तरस ना खाए हाए)
लगी अब कौन बुझाए हाए (लगी अब कौन बुझाए हाए)
हाय राम जी (हाए राम जी)
शाम होते ही मैं सिंगर करू (शाम होते ही मैं सिंगर करू)
उनके आने का इंतिज़ार करू (उनके आने का इंतिज़ार करू)
आँखो मे नींद का खुमार लिए (आँखो मे नींद का खुमार लिए)
जागू मे दिल को बेकरार किए (जागू मे दिल को बेकरार किए)
उमरिया रंग बिछाए (नजरिया राह भुलाए)
उमरिया रंग बिछाए नजरिया राह भुलाए (उमरिया रंग बिछाए नजरिया राह भुलाए)
सताए लोग पराए हाए (सताए लोग पराए हाए)
हाय बालम कितना जालिम है हाय (हाय बालम कितना जालिम है हाय)
की देखो तरस ना खाए हाए (की देखो तरस ना खाए हाए)
लगी अब कौन बुझाए हाए (लगी अब कौन बुझाए हाए)
हाय राम जी (हाय राम जी)
याद तो चॉबारे से प्यार करती (याद तो चॉबारे से प्यार करती)
हम तो एक बूँद भर को प्यासे तरसे (हम तो एक बूँद भर को प्यासे तरसे)
लोग कहते है बहार आयी (लोग कहते है बहार आयी)
हमको तो मुश्किले हज़ार आई (हमको तो मुश्किले हज़ार आई)
ये नैना बड़े अभागे (ये किस बैरी संग लागे)
ये नैना बड़े अभागे ये किस बैरी संग लागे (ये नैना बड़े अभागे ये किस बैरी संग लागे)
ना जाने क्या हो आगे हाए
हाय बालम कितना जालिम है हाय (हाय बालम कितना जालिम है हाय)
की देखो तरस ना खाए हाए (की देखो तरस ना खाए हाए)
लगी अब कौन बुझाए हाए (लगी अब कौन बुझाए हाए)
हाय राम जी (हाय राम जी)