Geet Sunoge Huzoor [Soundtrack]

ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN

आआआआआआआआ
प्यार में मोहब्बत में
दिल जो टूट जाते हैं
हाँ प्यार में मोहब्बत में
दिल जो टूट जाते हैं
लोग ऐसी हालत में
मेरे पास आते हैं
मेरे दिल पे चोट लगे तो मई कहा जाऊँ
गीत सुनोगे
हे गीत सुनोगे हुजूर या में गजल गाऊँ
गीत सुनोगे हुजूर या में गजल गाऊँ

फूलों जैसी पलको से मै ये काँटे चुनती हूं
हाँ आआआआ
फुलो जैसी पालको से मै यह काँटे चुनती हूं
दर्द में हमदर्दी से सबका हाल सुनती हू
अपने दिल का हाल मगर मैं किसे सुनाऊं
गीत सुनोगे
गीत सुनोगे हुजूर या में गजल गाऊँ
गीत सुनोगे हुजूर या में गजल गाऊँ

मिलती हूँ शरीफों से शर्म मुझे आती है
मिलाती हूँ शरीफों से शर्म मुझे आती है
एक है तमन्ना जो दिल में तड़प जाती है
इन् शरीफो को में कभी आईना दिखाऊं
गीत सुनोगे
गीत सुनोगे हुजूर या में गजल गाऊँ
गीत सुनोगे हुजूर या में गजल गाऊँ
प्यार में मोहब्बत में
दिल जो टूट जाते हैं
लोग ऐसी हालत में
मेरे पास आते हैं
मेरे दिल पे चोट लगे तोह में कहा जाऊँ
गीत सुनोगे हुजूर या में गजल गाऊँ
गीत सुनोगे हुजूर या में गजल गाऊँ

Curiosidades sobre a música Geet Sunoge Huzoor [Soundtrack] de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Geet Sunoge Huzoor [Soundtrack]” de Asha Bhosle?
A música “Geet Sunoge Huzoor [Soundtrack]” de Asha Bhosle foi composta por ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock