Ek Tamanna Jivan Ki
एक तमन्ना जीवन की हो
एक तमन्ना जीवन की, मैं प्यार तेरा ही पाऊ
शादी तुझही से हो मेरी, चाहे शादी के दिन मर जाऊ
शादी तुझही से हो मेरी, चाहे शादी के दिन मर जाऊ
ना तुझे जानू ना पहचानू, क्यों तू गले पड़ी है
समझ के मुझको अपना दीवाना, घेरे हुए खड़ी है
हो ना तुझे जानू ना पहचानू, क्यों तू गले पड़ी है
समझ के मुझको अपना दीवाना, घेरे हुए खड़ी है
तेरा ही तो था ये कहना, तेरे बिना मुझको नही रहना
तेरा वादा तेरा इरादा, तुझको याद दिलाऊ
शादी तुझही से हो मेरी, चाहे शादी के दिन मर जाऊ
शादी तुझही से हो मेरी, चाहे शादी के दिन मर जाऊ
हमरा दिल जो तोड़ दिया तो, हम ये भी कर जैवे
तू हमे याद करेगा, तेरी चौखट पे मर जैवे
हमरा जो दिल तोड़ दिया तो, हम ये भी कर जैवे
तू हमे याद करेगा, तेरी चौखट पे मर जैवे
जो भुला था याद वो आया, मैं हू वही जो तूने बताया
ना हो दुखी ओ चंद्रमुखी, तुझे छोड़ के कहीं ना जाऊ
शादी तुझही से हो मेरी, चाहे शादी के दिन मर जाऊ
शादी तुझही से हो मेरी, चाहे शादी के दिन मर जाऊ
एक तमन्ना जीवन की हो
एक तमन्ना जीवन की, मैं प्यार तेरा ही पाऊ
शादी तुझही से हो मेरी, चाहे शादी के दिन मर जाऊ
शादी तुझही से हो मेरी, चाहे शादी के दिन मर जाऊ