Ek Lubze Mohabbat Hai

Verma Malik

एक लफ़्ज मुहब्बत है जो कहने से डरता हू
एक लफ़्ज मुहब्बत है जो कहने से डरता हू
आए मेरी जिंदगी मैं तुझसे प्यार करता हु
आए मेरी जिंदगी मैं तुझसे प्यार करता हु

मैं तेरी मुहब्बत का इकरार करती हु
मैं तेरी मुहब्बत का इकरार करती हु
आए मेरी जिंदगी मैं तुझसे प्यार करती हु
आए मेरी जिंदगी मैं तुझसे प्यार करती हु

हो हो हुस्न के हुज़ूर ने एक सवाल है एक सवाल है
कभी तूने पुछा आके तेरा क्या हाल है तेरा क्या हाल है

जानेमन रात दिन तेरा ही ख़याल है तेरा ही ख़याल है
जो भी तेरा हाल है वही मेरा हाल है वही मेरा हाल है
मैं अपने ख़यालो मे रंग तेरे भरता हू
ओ मैं अपने ख़यालो मे रंग तेरे भारती हू
आए मेरी जिंदगी मैं तुझसे प्यार करता हु
आए मेरी जिंदगी मैं तुझसे प्यार करती हु

हो हो प्यासी प्यासी नज़रो को दीदार दो दीदार दो
मेरी तकदीर को प्यार से सवार दो प्यार से सवार दो

दिल की गहराइयो मे मुझको उतार लो मुझको उतार लो
मेरी बेकररियो को तोड़ा सा करार दो तोड़ा सा करार दो
हो हो मैं वादा निभाउंगा मैं वादा करता हू
मैं वादा निभाऊंगी मैं वादा करती हू
आए मेरी जिंदगी मैं तुझसे प्यार करता हु
आए मेरी जिंदगी मैं तुझसे प्यार करती हु

एक लफ़्ज मुहब्बत है जो कहने से डरता हू
आए मेरी जिंदगी मैं तुझसे प्यार करता हु

मैं तेरी मुहब्बत का इकरार करती हु
आए मेरी जिंदगी मैं तुझसे प्यार करती हु
आए मेरी जिंदगी मैं तुझसे प्यार करता हु
आए मेरी जिंदगी मैं तुझसे प्यार करती हु

Curiosidades sobre a música Ek Lubze Mohabbat Hai de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Ek Lubze Mohabbat Hai” de Asha Bhosle?
A música “Ek Lubze Mohabbat Hai” de Asha Bhosle foi composta por Verma Malik.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock