Ek Hasina Thi [Party Mix]

Vaibhav Singh

एक हसीना थी एक दीवाना था
क्या उम्र क्या समां क्या ज़माना था आ आ
एक हसीना थी
हसीना थी
एक दीवाना था
दीवाना था
क्या उम्र क्या समां क्या ज़माना था आ आ
हो हो हो हो हो

एक दिन वो मिले
रोज मिलने लगे
एक दिन वो मिले
रोज मिलने लगे
फिर मोहब्बत हुयी
बस क़यामत हुयी
खो गए तुम कहा
सुनके ये दास्ताँ
लोग हैरान हैं
क्यूँ की अनजान हैं
इश्क की वो गली बात जिसकी चली
उस गली में मेरा आना जाना था
एक हसीना थी एक दीवाना था
क्या उम्र थी क्या समां था
क्या ज़माना था
एक हसीना थी एक दीवाना था

उस हसीं ने कहा
सुनो जानेवफ़ा
यह फलक ये जमीन
तेरे बिन कुछ नहीं
तुझपे मरती हो मैं
प्यार करती हू मै
बात कुछ और थी
वह नजर चोर थी
उसके दिल में छुपी
चाह दौलत की थी
प्यार का वो फकत एक बहाना था
एक हसीना थी एक दीवाना था
क्या उम्र थी क्या समां था
क्या ज़माना था
एक हसीना थी एक दीवाना था

रोमियो जूलियट लैला मजनू शीरी और फरहाद
इन का सच्चा इश्क़
ज़माने को अब तक है याद
याद याद मुझे आया है
एक ऐसे दिलबर का नाम
जिसने धोखा देकर
नाम इ इश्क़ किया बदनाम
यही है साहेबां कहानी प्यार की
किसीने जान ली किसीने जान दी

Curiosidades sobre a música Ek Hasina Thi [Party Mix] de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Ek Hasina Thi [Party Mix]” de Asha Bhosle?
A música “Ek Hasina Thi [Party Mix]” de Asha Bhosle foi composta por Vaibhav Singh.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock