Duniya Kya Hai

Asha Bhosle

कल क्या होगा ये होश किसे
कल क्या गुज़री कुछ याद नहीं
सब छोड़ के आया हु पीछे
भूली बिसरी कुछ याद नहीं

दुनिया क्या है दफा करो
अरे ठोकर मारो आज है तो प्यारे
मुफत में दर्द क्यों हो
आज की हसी में
कल का दर्द क्यों हो
आज है तो प्यारे
मुफत में दर्द क्यों हो
आज की हसी में
कल का दर्द क्यों हो
कल की बात कल कल की बात कल है
के देख ये ही पल है
कल की बात कल है
के देख ये ही पल है हर ख़ुशी का
दुनिया क्या है दफा करो
अरे ठोकर मारो ऐडा करो

जा के दुर कितने ज़ख्म
हमने खाये
सभा के भटकते शाम
घर को आये
जा के दुर कितने ज़ख्म
हमने खाये
सभा के भटकते शाम
घर को आये शम है तो
आ शम है
तो अना के अभी है
ज़माना शं है
तो ाना के अभी है
ज़माना दोस्ती का
दुनिया क्या है दफा करो
अरे ठोकर मारो ऐडा करो
हो कभी दीवाना
ये राग न भूलना
हो कभी दीवाना
ये राग न भूलना
जिनगी का दुनिया क्या है दफा करो
अरे ठोकर मारो ऐडा करो

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock