Dilwale Ab Teri Gali Tak

Majrooh Sultanpuri, S D Burman

ओ छुपने वाले अब तेरी
चिलमन की ख़ैर हो
दीवाने आ गए तेरे
दामन की खैर हो
हाय
दिलवाले होय दिलवाले
होय अब तेरी गली तक आ पहुंचे
ओ दिलवाले
ओ दिलवाले
अब तेरी गली तक आ पहुंचे
ओ दिलवाले अब तेरी गली
तक आ पहुंचे ओ दिलवाले

एक आवारा बने हुए
टूटा तारा बने हुए
एक आवारा बने हुए
टूटा तारा बने हुए
नहीं जिनके ठिकाने
जो है सब से बेगाने
वही तेरे दीवाने हैं वही
दिलवाले
हाय
दिलवाले अब तेरी
गली तक आ पहुंचे
ओ दिलवाले दिलवाले ओ दिलवाले

शहरों शहरों फिरते हुए
पहुंचे उठते गिरते हुए
ओ शहरों शहरों फिरते हुए
पहुंचे उठते गिरते हुए
हो जो शाम ओ सहर
तेरा दर्द ए जिगर
लिए फिरते थे दर
दर हाँ वही
दिलवाले हाय
दिलवाले अब तेरी
गली तक आ पहुंचे
ओ दिलवाले दिलवाले ओ दिलवाले

साथी जिनका साथ लिए
हाथो में इक हाथ लिए
आ साथी जिनका साथ लिए
हाथो में इक हाथ लिए
राहो में गुल खिलाते
झूमते गुनगुनाते
तेरी नज़रो के पास हाँ वही
दिलवाले हाय
दिलवाले अब तेरी
गली तक आ पहुंचे
ओ दिलवाले दिलवाले ओ दिलवाले

तेरे दर तक आ ही गए
आखिर तुझको पा ही गए
ओ तेरे दर तक आ ही गए
आखिर तुझको पा ही गए
जिनके घायल है
दिल जिनका तू है कातिल
जिनसे बचना है
मुश्किल हाँ वही
दिलवाले हाय
दिलवाले अब तेरी गली
तक आ पहुंचे
ओ दिलवाले अब तेरी गली
तक आ पहुंचे
ओ दिलवाले दिलवाले ओ दिलवाले

Curiosidades sobre a música Dilwale Ab Teri Gali Tak de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Dilwale Ab Teri Gali Tak” de Asha Bhosle?
A música “Dilwale Ab Teri Gali Tak” de Asha Bhosle foi composta por Majrooh Sultanpuri, S D Burman.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock