Dil Men Teri Yaad Sanam

Shakeel Badayuni, KUMAR HEMANT

दिल में तेरी याद सनम लब पे तेरा नाम
तेरे सिवा मुझको किसी और से क्या काम
दिल में तेरी याद सनम लब पे तेरा नाम
तेरे सिवा मुझको किसी और से क्या काम

मुझको है तुझी से प्यार मान जा
कर न मुझको बेकरार मान जा
मुझको है तुझी से प्यार मान जा
कर न मुझको बेकरार मान जा

जाओजी जाओ बलम तुमसे बोलेंगे न हम
जाओजी जाओ बलम तुमसे बोलेंगे न हम
देखा जहां कोई हसीं दिल को लिया थाम
तुमसे ही लोगों ने किया प्यार को बदनाम

दिल में तेरी याद सनम लब पे तेरा नाम
तेरे सिवा मुझको किसी और से क्या काम

भौंरा जब चमन चमन फिरा करे कोई उस का ऐतबार क्या करे
भौंरा जब चमन चमन फिरा करे कोई उस का ऐतबार क्या करे
ऐ मेरे दिल की कली मैं हूँ और तेरी गली
मैंने तो बस तुझको दिया प्यार का पैग़ाम
दर से न जाऊंगा कुछ भी हो अंजाम

मेरी जान दिल को अपने साफ़ कर
मुझसे जो खता हुयी माफ़ कर
मेरी जान दिल को अपने साफ़ कर
मुझसे जो खता हुयी माफ़ कर

अच्छा जी माफ़ किया
करो ये वादा पिया
अच्छा जी माफ़ किया
करो ये वादा पिया
मेरी ही जुल्फों के तले बीतेगी हर शाम
लोगे नहीं दुनिया में किसी और का तुम नाम

दिल में तेरी याद सनम लब पे तेरा नाम(दिल में तेरी याद सनम लब पे तेरा नाम)
तेरे सिवा मुझको किसी और से क्या काम(तेरे सिवा मुझको किसी और से क्या काम)

Curiosidades sobre a música Dil Men Teri Yaad Sanam de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Dil Men Teri Yaad Sanam” de Asha Bhosle?
A música “Dil Men Teri Yaad Sanam” de Asha Bhosle foi composta por Shakeel Badayuni, KUMAR HEMANT.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock