Dil Hai Zalim Nigahon Ka Mara

Asad Bhopali

दिल है ज़ालिम निगाहो का मारा
दिल है ज़ालिम निगाहो का मारा
बेचारा जिया जिया दिया ना दिया
क्या भरोशा है बोलो तुम्हारा
क्या भरोशा है बोलो तुम्हारा
बेचारा जिया जिया दिया ना दिया

तुमसे मोहब्बत हम करते है
दिल की तमन्ना दिल करता है
तुमसे मोहब्बत हम करते है
दिल की तमन्ना दिल करता है
डोर बड़े ना मुश्किल है
अब पास आके ही जी भरता है
जाने दुनिया में मिलना हमारा
जाने दुनिया में मिलना हमारा
क्या भरोशा है बोलो तुम्हारा
दिल है ज़ालिम निगाहो का मारा
बेचारा जिया जिया दिया ना दिया
आज तो हमको तुम जी भरके
अपना नज़ारा कर लेने दो
आज तो हमको तुम जी भरके
अपना नज़ारा कर लेने दो
पल दो पल ही अरमानो से
दिल का दामन भर लेने दो
क्या खबर नाम तूने हमारा
क्या खबर नाम तूने हमारा
दोबारा लिया लिया लिया लिया ना लिया
दिल है ज़ालिम निगाहो का मारा
बेचारा जिया जिया दिया ना दिया

तुम हो सूरज हम है शबनम
तुम सब कुछ हो कुछ भी नही है हम
तुम हो सूरज हम है शबनम
तुम सब कुछ हो कुछ भी नही है हम
आज तुम्हारे सामने आके
जितनी खुशी है उतना ही गुम
ये खुदा जाने हमने तुम्हारा
ये खुदा जाने हमने तुम्हारा
नज़र किया किया किया ना किया
दिल है ज़ालिम निगाहो का मारा
बेचारा जिया जिया दिया ना दिया
क्या भरोशा है बोलो तुम्हारा
बेचारा जिया जिया दिया ना दिया

Curiosidades sobre a música Dil Hai Zalim Nigahon Ka Mara de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Dil Hai Zalim Nigahon Ka Mara” de Asha Bhosle?
A música “Dil Hai Zalim Nigahon Ka Mara” de Asha Bhosle foi composta por Asad Bhopali.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock