Dekho Mehfil Men Main To Aai
देखो महफ़िल मे
देखो महफ़िल मे में तो आई हूँ
अजी पूछो पूछो क्या क्या लाई हूँ
हो जाओ होशियार में लाई हूँ प्यार
ये प्यार की बाहर और दिल का करार
हुमको मिलेगा हा तुमको मिलेगा
अरे हुमको मिलेगा
हा तुमको भी मिलेगा
सबको मिलेगा सबर करो हा हा सबर करो
सबको मिलेगा सबर करो सबर करो
देखो महफ़िल मे में तो आई हूँ
अरे पूछो पूछो क्या क्या लाई हूँ
हो मेरे चेहरे की चाँदनी
मेरे चेहरे की चाँदनी
आँखो की रोशनी
होठों की रागनी ले ले कोई ले लो
मेरे मन की ताज़गी तन की ताज़गी
प्यार की ज़िंदगी ले ले
कोई ले लो अरे आओ ले
जाओ अरे आओ ले जाओ
दिल माँगो तो पाओ हुमको
मिलेगा हा तुमको मिलेगा
सानू मिलेगा तवानु भी मिलेगा
सबको मिलेगा सबर
करो हा हा सबर करो
सबको मिलेगा सबर करो सबर करो
देखो महफ़िल मे में तो आई हूँ
अरे पूछो पूछो क्या क्या लाई हूँ
ऊ मेरे दिल की बस्तिया
मेरे दिल की बस्तिया
भर के मस्तिया लाई हूँ
शोकिया ले ले कोई ले लो
मेरा रूप रंग चलने का
ढंग अरे मेरी उमंग कोई ले
कोई ले लो अरे आओ ले
जाओ अरे आओ ले जाओ
दिल माँगो तो पाओ बड़ी हुमको
मिलेगा बड़ी शैइब तुमको मिलेगा
अरे हमने मयसए हा तुमने मयसए
सबको मिलेगा सबर करो हा हा सबर करो
सबको मिलेगा सबर करो सबर करो
देखो महफ़िल मे में तो आई हूँ
अरे पूछो पूछो क्या क्या लाई हूँ