Dekho Chanchal Hai Mera Jiya

Indeewar, S K Pal, Timir Baran

देखो चंचल है मेरा जिया हो
कांचल का जैसा दिया
देखो चंचल है मेरा जिया हो
कांचल का जैसा दिया
आज हलचल सी दिल में मची है क्यों
ना जाने क्या पा लिया
देखो चंचल है देखो चंचल है
मेरा जिया हो
कांचल का जैसा दिया

मैं अब तक तो अपने से अंजान थी
प्रीत से मेरी न पहचान थी
मैं अब तक तो अपने से अंजान थी
प्रीत से मेरी न पहचान थी
न पहचन थी मैं अब तक तो अंजान थी
मोहब्बत को मेरी आज किसी ने
दर्पण सा दिखला दिया
आज हलचल सी दिल में मची है क्यों
ना जाने क्या पा लिया
देखो चंचल है देखो चंचल है
मेरा जिया हो
कांचल का जैसा दिया

सपने मेरे रंग बदलने रंग बदलने लागे
सपने मेरे रंग बदलने रंग लगे
अरमान दिल के मचलने लगे
सपने मेरे रंग बदलने लगे
अरमान दिल के मचलने लगे
मचलने लगे रंग बदलने लगे
आज तिरछी निगाहो ने जाम से
बादल में रंग भर दिया
आज हलचल सी दिल में मची है क्यों
ना जाने क्या पा लिया
देखो चंचल है मेरा जिया हो
कांचल का जैसा दिया
देखो चंचल है मेरा जिया हो

Curiosidades sobre a música Dekho Chanchal Hai Mera Jiya de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Dekho Chanchal Hai Mera Jiya” de Asha Bhosle?
A música “Dekho Chanchal Hai Mera Jiya” de Asha Bhosle foi composta por Indeewar, S K Pal, Timir Baran.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock