Dekh Ke Yeh Roomal [Duet]

SHRAVAN, NADEEM NADEEM, SIKANDAR BHARTI

आयेगी मेरी याद
जब होगा बुरा हल
आयेगी मेरी याद
जब होगा बुरा हल
तो देख के यह रूमाल
मुझे याद करना
आयेगी मेरी याद
जब होगा बुरा हल
तो देख के यह रूमाल
मुझे याद करना
आयेगी मेरी याद
दिल पूछेगा सवाल
तो देख के यह रूमाल
मुझे याद करना

बैठो मेरे पास में
तुमको अपनी बात बताती हूँ
बैठो मेरे पास में
तुमको अपनी बात बताती हूँ
तुम बिन जीना कैसा होगा,
सोच के ही डर जाती हूँ
कुछ दिन तुमसे दूर रहुगा
मुश्किल हैं घबरता हूँ
दो पल तुमसे दूर रहु तो
जीते जी मर जाता हू
जब आये तुम्हे फिर
मुझसे मिलने का खायाल
जब आये तुम्हे फिर
मुझसे मिलने का खयाल् देख के ये रूमाल
मुझे याद करना
आयेगी मेरी याद
जब होगा बुरा हल
तो देख के ये रूमाल
मुझे याद करना

प्रेम की यह आदत हैं यह
कुछ दिन सबको तड़पाता हैं
प्रेम की यह आदत हैं यह
कुछ दिन सबको तड़पाता हैं
प्रेमी जब जब दुर्र हुये हैं
और प्रेम बढ़ जाता हैं
दिल से दिल को इस दुनिया मैं
कोंन जुदा कर पता हैं
रिश्ते सारे झूठ लगे जब
ये बंधन बन जाता हैं
जब दुनिया वाले दे
दिल वालों की मीशाल
जब दुनिया वाले दे
दिल वालों की मीशाल
तो देख के यह रूमाल
मुझे याद करना
आयेगी मेरी याद
दिल पूछेगा सवाल
तो देख के यह रूमाल
मुझे याद करना
मुझे याद करना
मुझे याद करना

Curiosidades sobre a música Dekh Ke Yeh Roomal [Duet] de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Dekh Ke Yeh Roomal [Duet]” de Asha Bhosle?
A música “Dekh Ke Yeh Roomal [Duet]” de Asha Bhosle foi composta por SHRAVAN, NADEEM NADEEM, SIKANDAR BHARTI.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock