Dekh Idhar Dekh Tera Dhyan Kahan
ओ देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं
सर पे बुढ़ापा हैं मगर, दिल तो जवाँ हैं
सर पे बुढ़ापा हैं मगर, दिल तो जवाँ हैं
देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं (देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं)
रंग मेहेल है ये इसे वीरा ना कहो
ना यकी हो तो मेरे, दिल में कभी आके रहो
रंग मेहेल है ये इसे वीरा ना कहो
ना यकी हो तो मेरे, दिल में कभी आके रहो
हो हो है तो पुराना बहवादर मकान है
रे देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं (देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं)
राह में माशुक मिले कोई अगर
ताक कर मारे निशाना, मेरी कमजोर नज़र
राह में माशुक मिले कोई अगर
ताकर मार निशाना, मेरी कमजोर नज़र
ओ टेढ़ी कमर मेरी, मोहब्बत की कमा हैं
रे देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं (रे देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं)
ना कहो सूर्खी मेरी, नकली हैं तमाम
ढले हैं रंग हज़ारों तो हुयी लाल लगाम
ना कहो सूर्खी मेरी, नकली हैं तमाम
ढले हैं रंग हज़ारों तो हुयी लाल लगाम
हो दुनिया तो वही हैं मगर
मगर मगर
प्यार जवाँ हैं
देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं (रे देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं)
अभी तो चंद साल हैं, अल्लाह का फजल
तू जो हाँ कहे दे तो, बनवा वे कई ताज महल
अभी तो चंद साल हैं, अल्लाह का फजल
तू जो हाँ कहे दे तो, बनवा वे कई ताज महल
मुमताज़ उधर हैं तो, इधर शाहेजहां हैं (मुमताज़ उधर हैं तो, इधर शाहेजहां हैं)
देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं (रे देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं)
रे देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं (रे देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं)
सर पे बुढ़ापा हैं मगर, दिल तो जवाँ हैं (सर पे बुढ़ापा हैं मगर, दिल तो जवाँ हैं)
सर पे बुढ़ापा हैं मगर, दिल तो जवाँ हैं (सर पे बुढ़ापा हैं मगर, दिल तो जवाँ हैं)
देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं (रे देख इधर देख, तेरा ध्यान कहाँ हैं)