Champakali Dekho Jhuk Hi Gayi Re

JAIPURI HASRAT, S.D. BURMAN

चम्पा कली देखो झुक ही गयी रे
जादू किया मेरे प्यार ने

ओ जुही की फूल तूने दिल ले लिया रे
पागल किया तेरे प्यार ने

ओ चम्पा कली देखो झुक ही गयी रे
जादू किया मेरे प्यार ने

ये तेरा शबाब प्यार का कमल
अँखड़ियाँ हैं या कोई ग़ज़ल है प्यार की
ये तेरा शबाब प्यार का कमल
अँखड़ियाँ हैं या कोई ग़ज़ल है प्यार की

बन गये हम यूँ हसीं
बन गये हम यूँ हसीं
आप की वो इनायत हुई

चम्पा कली देखो झुक ही गयी रे
जादू किया मेरे प्यार ने

मेरे दिल की आग राग बन गयी
मुझको ज़िंदगी में गुनगुनाना आ गया
आ आ मेरे दिल की आग राग बन गयी
मुझको ज़िंदगी में गुनगुनाना आ गया

जान-ए-मन तुम जान लो
जान-ए-मन तुम जान लो
प्यार पत्थर को देता है झुका

जुही की फूल तूने दिल ले लिया रे
पागल किया तेरे प्यार ने

ओ रात नौजवाँ तुम भी हो यहाँ
आज अपने प्यार पर बहार आ गयी
रात नौजवाँ तुम भी हो यहाँ
आज अपने प्यार पर बहार आ गयी

मिल गये दिल खिल गये
मिल गये दिल खिल गये
ये कली तेरी दुल्हन बनेगी

चम्पा कली देखो झुक ही गयी रे
जादू किया मेरे प्यार ने

ओ जुही की फूल तूने दिल ले लिया रे
पागल किया तेरे प्यार ने

Curiosidades sobre a música Champakali Dekho Jhuk Hi Gayi Re de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Champakali Dekho Jhuk Hi Gayi Re” de Asha Bhosle?
A música “Champakali Dekho Jhuk Hi Gayi Re” de Asha Bhosle foi composta por JAIPURI HASRAT, S.D. BURMAN.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock