Chal Saheli Jhoom Ke
चल सहेली झूम के हम गीत कोई गाते है
मस्त पवन के पंख लगाके हम पंछी बन जाते है
चल सहेली झूम के हम गीत कोई गाते है
मस्त पवन के पंख लगाके हम पंछी बन जाते है
ला ला ला ला ला ला ला ला
देखो तो इन कलियो को भावरो की रंग रलियो को
मौसम ने सजाया है इस गुलशन की गलियो को
देखो तो इन कलियो को भावरो की रंग रलियो को
मौसम ने सजाया है इस गुलशन की गलियो को
जब जब फूल खिले गुलशन मे ये दिल भी खिल जाते है
चल सहेली झूम के हम गीत कोई गाते है
मस्त पवन के पंख लगाके हम पंछी बन जाते है
ला ला ला ला ला ला ला ला
छेड़े ज़रा फ़िज़व को पकड़े मस्त हवाओ को
जी चाहे छूकर देखे हम घनघोर घटाओ को
छेड़े ज़रा फ़िज़व को पकड़े मस्त हवाओ को
जी चाहे छूकर देखे हम घनघोर घटाओ को
देखे तो ये काले बदल कैसे यू लहराते है
चल सहेली झूम के हम गीत कोई गाते है
मस्त पवन के पंख लगाके हम पंछी बन जाते है
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
साथी नही है कम अपने सारी खुशिया गम अपने
उपर अपना एक खुदा नीचे हमदम हम अपने
साथी नही है कम अपने सारी खुशिया गम अपने
उपर अपना एक खुदा नीचे हमदम हम अपने
दुनिया हुमको ठुकराए हम दुनिया को ठुकराते है
चल सहेली झूम के हम गीत कोई गाते है
मस्त पवन के पंख लगाके हम पंछी बन जाते है
चल सहेली झूम के हम गीत कोई गाते है
मस्त पवन के पंख लगाके हम पंछी बन जाते है
चल सहेली झूम के हम गीत कोई गाते है(ला ला)
मस्त पवन के पंख लगाके हम पंछी बन जाते है(ला ला)
चल सहेली झूम के हम गीत कोई गाते है(ला ला)
मस्त पवन के पंख लगाके हम पंछी बन जाते हा(ला ला)