Bas Yeh Qusoor Kiya Hai
बस ये कसूर किया है हुज़ूर
के तुमको जो देखा ह्यूम प्यार आ गया
बस ये कसूर किया है हुज़ूर
के तुमको जो देखा ह्यूम प्यार आ गया
मैं जानू दिलदार के झूठा तेरा प्यार
ना जाने फिर कैसे ऐतबार आ गया
मैं जानू दिलदार के झूठा तेरा प्यार
ना जाने फिर कैसे ऐतबार आ गया
छोटी सी कहानी अफ़साना बन गयी
देखो खुद शमा परवाना बन गयी
छोटी सी कहानी अफ़साना बन गयी
देखो खुद शमा परवाना बन गयी
हुए बेकरार कुछ ऐसे बार बार
के तडपे तो दिल को करार आ गया
मैं जानू दिलदार के झूठा तेरा प्यार
ना जाने फिर कैसे ऐतबार आ गया
चाहे बदनामी हो ज़माने भर की
चाहे खाक बन जाए तेरे दर की
चाहे बदनामी हो ज़माने भर की
चाहे खाक बन जाए तेरे दर की
प्यार की कसम उसी के हुए हम
के जिस पे ये दिल एक बार आ गया
मैं जानू दिलदार के झूठा तेरा प्यार
ना जाने फिर कैसे ऐतबार आ गया
नज़रो का सौदा नज़रो से कीजिए
जैसा दिल लिया वैसा दिल दीजिए
नज़रो का सौदा नज़रो से कीजिए
जैसा दिल लिया वैसा दिल दीजिए
मिली जो नज़र हुए बेख़बर
के बिन पीए हुमको खुमार आ गया
मैं जानू दिलदार के झूठा तेरा प्यार
ना जाने फिर कैसे ऐतबार आ गया
बस ये कसूर किया है हुज़ूर
के तुमको जो देखा हमको प्यार आ गया
बस ये कसूर किया है हुज़ूर
के तुमको जो देखा हमको प्यार आ गया