Bahot Achhe Lago To Jaan

Gulzar, KUMAR HEMANT

बहुत अच्छे लगो तो
बहुत अच्छे लगो तो जान कह लूँ

इजाज़त दो तुम्हे ईमान कह लूँ

बहुत अच्छे लगो तो

अकेले में तुम कभी खुद से शरमाते तो होगे
अकेले में कभी तुम खुद से शरमाते तो होगे

मुझि को सोच कर तुम मुस्कुरा देते हो होगे
तुम्हारी मुस्कराहट को अगर एहसान कह लूँ

बहुत अच्छे लगो तो

निगाहों में ये नज़र जब तुम्हे आदाब कहती है
निगाहों में तुम्हे जब ये नज़र आदाब कहती है

मुझे मालूम है क्या आरज़ू बेताब रहती है
तुम्हारी आरज़ू को में अगर बेईमान कह लूँ

बहुत अच्छे लगो तो

करीब आकर तुम सुनो सांसे किसका नाम लेती है
करीब आकर सुनो तो सांसे किसका नाम लेती है

लबो से जब गिरे आहे तो सांसे थाम लेती है
सुरीली साँस को अपनी अगर पहचान कह लूँ

बहुत अच्छे लगो तो

Curiosidades sobre a música Bahot Achhe Lago To Jaan de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Bahot Achhe Lago To Jaan” de Asha Bhosle?
A música “Bahot Achhe Lago To Jaan” de Asha Bhosle foi composta por Gulzar, KUMAR HEMANT.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock