Asha Gai Usha Gai [Revival]

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

आशा गयी उषा गयी मैं ना गयी मैं ना गयी
आशा गयी उषा गयी मैं ना गयी मैं ना गयी
सबकी शादी होली कोई मेरे बाबुल से कहदो
अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी सबकी शादी होली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली

हो दुल्हन बनके मैंने पहने कल कंगना
अरे हो तन मन डोला पूँघट खोला जब सजना
दुल्हन बनके मैंने पहने कल कंगना
तन मन डोला पूँघट खोला जब सजना
सब था झूठा सपना टूटा जब आँख सवेरे खोली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी सबकी शादी होली
कोई मेरे बाबुल से कहवो रे अब भेज दे मेरी भी डोली

हो मेरे द्वारे पे कब बजेगी शहनाई
हो कब आयेगा मेरा दूल्हा हरजाई
मेे द्वारे पे कब बजेगी शहनाई
कब आयेगा मेरा दूल्हा हरजाई
धड़के छतिया मेरी अंखिया मैं हँसते हैसते रोली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी सबकी शादी होली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली

पी से मिलके जब तू आये सुन बहना
अरे हो कैसे बीती रतिया बतिया सब कहना
पी से मिलके जब तू आये सुन बहना
कैसे बीती रतिया वतिया सब कहना
मत शरमाना सब बतलाना हुई कैसे आँख मिचोली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी मैं ना गयी मैं ना गयी
आशा गयी उषा गयी मैं ना गयी मैं ना गयी
सबकी शादी होली कोई मेरे बाबुल से कहदो
रे अब भेज दे मेरी भी डोली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली

Curiosidades sobre a música Asha Gai Usha Gai [Revival] de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Asha Gai Usha Gai [Revival]” de Asha Bhosle?
A música “Asha Gai Usha Gai [Revival]” de Asha Bhosle foi composta por ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock