Apni Maa Ki Kismat Par

pradeep, O P Nayyar

अपनी माँ की किस्मत पर
मेरे बेटे तू मत रो
अपनी माँ की किस्मत पर
मेरे बेटे तू मत रो
मैं तो काँटों में जी लुंगी
जा तू फूलों पर सो
अपनी माँ की किस्मत पर
मेरे बेटे तू मत रो
मैं तो काँटों में जी लुंगी
जा तू फूलों पर सो
अपनी माँ की किस्मत पर

तूही मेरे दिन का सूरज
तूही मेरी रात का चंदा

तूही मेरे दिन का सूरज
तूही मेरी रात का चंदा
एक दिन तो देगा तूही
मेरे अंत समय में कन्धा
मेरा देख के उजड़ा जीवन
तू आज दुखी मत हो
मैं तो काँटों में जी लुंगी
जा तू फूलों पर सो
अपनी माँ की किस्मत पर

हसने के ये दिन है तेरे
रोने से तेरा क्या नाता

हसने के ये दिन है तेरे
रोने से तेरा क्या नाता
रोने के लिए तो बेटा
जननी है जगत में माता
मेरे लाल ये आँसू देदे
अपनी दुखिया माँ को
मैं तो काँटों में जी लुंगी
जा तू फूलों पर सो
अपनी माँ की किस्मत पर
मेरे बेटे तू मत रो
मैं तो काँटों में जी लुंगी
जा तू फूलों पर सो
अपनी माँ की किस्मत पर

Curiosidades sobre a música Apni Maa Ki Kismat Par de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Apni Maa Ki Kismat Par” de Asha Bhosle?
A música “Apni Maa Ki Kismat Par” de Asha Bhosle foi composta por pradeep, O P Nayyar.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock