Apni Maa Ki Kismat Par
अपनी माँ की किस्मत पर
मेरे बेटे तू मत रो
अपनी माँ की किस्मत पर
मेरे बेटे तू मत रो
मैं तो काँटों में जी लुंगी
जा तू फूलों पर सो
अपनी माँ की किस्मत पर
मेरे बेटे तू मत रो
मैं तो काँटों में जी लुंगी
जा तू फूलों पर सो
अपनी माँ की किस्मत पर
तूही मेरे दिन का सूरज
तूही मेरी रात का चंदा
तूही मेरे दिन का सूरज
तूही मेरी रात का चंदा
एक दिन तो देगा तूही
मेरे अंत समय में कन्धा
मेरा देख के उजड़ा जीवन
तू आज दुखी मत हो
मैं तो काँटों में जी लुंगी
जा तू फूलों पर सो
अपनी माँ की किस्मत पर
हसने के ये दिन है तेरे
रोने से तेरा क्या नाता
हसने के ये दिन है तेरे
रोने से तेरा क्या नाता
रोने के लिए तो बेटा
जननी है जगत में माता
मेरे लाल ये आँसू देदे
अपनी दुखिया माँ को
मैं तो काँटों में जी लुंगी
जा तू फूलों पर सो
अपनी माँ की किस्मत पर
मेरे बेटे तू मत रो
मैं तो काँटों में जी लुंगी
जा तू फूलों पर सो
अपनी माँ की किस्मत पर