Ankhon Se Jo Utri Hai Dil Mein

MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR

ह्म ह्म आ आ आ ह्म आ आ आ
आँखों से जो उतरी है दिल में
आँखों से जो उतरी है दिल में
तसवीर है एक अन्जाने की
खुद ढूँढ रही है शमा जिसे
क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में

वो उसके लबों पर शोख हँसी
वो उसके लबों पर शोख हँसी
रँगीन शरारत आँखों में
साँसों में मोहब्बत की ख़ुशबू
वो प्यार की धड़कन बातो में
दुनिया मेरी बदल गयी
बनके घटा निकल गयी
तौबा वो नज़र मस्ताने की
खुद ढूँढ रही है शमा जिसे
क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में

अंदाज़ वो उसके आने का
अंदाज़ वो उसके आने का
चुपके से बहार आये जैसे
कहने को घड़ी भर साथ रहा
पर उमर गुज़ार आये जैसे
उनके बिना रहूगी नहीं
किस्मत से अब जो कहीं मिल जाये खबर दीवाने की
खुद ढूँढ रही है शमा जिसे
क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में
तसवीर है एक अन्जाने की
खुद ढूँढ रही है शमा जिसे
क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में ह्म ह्म आ आ आ

Curiosidades sobre a música Ankhon Se Jo Utri Hai Dil Mein de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Ankhon Se Jo Utri Hai Dil Mein” de Asha Bhosle?
A música “Ankhon Se Jo Utri Hai Dil Mein” de Asha Bhosle foi composta por MAJROOH SULTANPURI, ONKAR PRASAD NAYYAR.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock