Ab Main Jaoon

Asad Bhopali, Sattar Lala Assar

अब मैं जाऊ
मगर क्यू अभी इतनी जल्दी
क्या बताऊ
अरे सुनो तो
नही, मैं तो चल दी
मुझे कुछ तुमसे कहना है
कहो ना
दो घड़ी पास बैठी रहो ना
हम्म हम्म
अब मैं जाऊ
मगर क्यू अभी इतनी जल्दी
क्या बताऊ
सुनो तो
नही मैं तो चल दी
सुनो सुनो मुझे कुछ तुमसे कहना है
कहो ना
दो घड़ी पास बैठी रहो ना
आ हा अब मैं जाऊ
मगर क्यू अभी इतनी जल्दी
क्या बताऊ
सुनो तो
नही मैं तो चल दी

जाने से पहले ये तो बता दो
फिर होगी कैसे मुलाकात मेरी जान दिल ना तोडो

दरिया किनारे च्छुपते च्छूपाते
आउंगी मैं तो कल रात चलो हाथ मेरा छोड़ो

ना ना ना
कितनी बाते है अब तक अधूरी
आज की बाते कल होंगी पूरी
अब मैं जाऊ
हम्म
अब मैं जाऊ
मगर क्यू अभी इतनी जल्दी
क्या बताऊ
सुनो तो
नही मैं तो चल दी

हर रोज वादा करती हो कल का
करता हू यू इंतज़ार बार बार मैं तुम्हारा

मजबूर तुम भी मजबूर मैं भी (हम्म हम्म)
करनी पड़ेगी बार बार रुसवाया गंवारा
अच्छा अच्छा पर ये मजबूरिया और कब तक
अग्नि फेरे ना हो जाए जब तक, अब मैं जाऊ
हम्म
अब मैं जाऊ
मगर क्यू अभी इतनी जल्दी
अब मैं जाऊ
मगर क्यू अभी इतनी जल्दी
अब मैं जाऊ bye bye
Tata
Bye bye
Tata
Bye bye
Tata

Curiosidades sobre a música Ab Main Jaoon de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Ab Main Jaoon” de Asha Bhosle?
A música “Ab Main Jaoon” de Asha Bhosle foi composta por Asad Bhopali, Sattar Lala Assar.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock