Aaj Yeh Meri Zindagi

Ravi, Rajinder Krishnan

आज मेरी ज़िन्दगी देखो खुशी में झूमती
जाने चली कहा जाने चली कहा
आज ये मेरी ज़िन्दगी देखो खुशी में झूमती
जाने चली कहा जाने चली कहा

तनहा नहीं चली हूँ मैं
दिल भी है मेरा हमसफ़र
गुजरी तो है इधर से मैं
फिर भी नयी है रैगुजर
तनहा नहीं चली हूँ मैं
दिल भी है मेरा हमसफ़र
गुजरी तो है इधर से मैं
फिर भी नयी है रैगुजर
ज़रो में भी ए रौशनी
लेके तू मुझको आ गयी
ए ज़िन्दगी कहा ए ज़िन्दगी कहा
आज ये मेरी ज़िन्दगी
देखो खुशी में झूमती
जाने चली कहा जाने चली कहा

मुझको बुला रहा है क्यों
देखो वो कोई दूर से
बढ़ने लगे मेरे कदम
जिसकी तरफ गुरुर से
मुझको बुला रहा है क्यों
देखो वो कोई दूर से
बढ़ने लगे मेरे कदम
जिसकी तरफ गुरुर से
दिल में भी है शुरुर सा
आँखों में भी है नूर सा
शमा जली कहा शमा जली कहा
आज मेरी ज़िन्दगी
देखो खुशी में झूमती
जाने चली कहा जाने चली कहा

राहो में मेरी फूल है
तारे मेरी निगाहों में
अब न मुझे पुकारना
डूब चलि हु चाह में
राहो में मेरी फूल है
तारे मेरी निगाहों में
अब न मुझे पुकारना
डूब चलि हु चाह में
अपना नहीं है कुछ पता
ए मेरी बेखुदी बता
तू ले चली कहा
तू ले चली कहा
आज ये मेरी ज़िन्दगी
देखो खुशी में झूमती
जाने चली कहा जाने चली कहा

Curiosidades sobre a música Aaj Yeh Meri Zindagi de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Aaj Yeh Meri Zindagi” de Asha Bhosle?
A música “Aaj Yeh Meri Zindagi” de Asha Bhosle foi composta por Ravi, Rajinder Krishnan.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock