Aa Ja Tu Aa Ja

Pyarelal Shrivasta

आजा होने लगा है
क्यू ये दिल बेकरार
कहते है आ रहा
है मौसम बाहर का
आजा तू राजा आजा
मौसम ए बाहर है
अंबुआ की मीठी तेरा इंतज़ार है
आजा तू राजा आजा
मौसम ए बाहर है
अंबुआ की मीठी तेरा इंतज़ार है
अभी अभी देखो
उड़ी कोयलिया बोल के
बड़ा मज़ा है
पहला पहला प्यार है
आजा तू राजा आजा
मौसम ए बाहर है
अंबुआ की मीठी तेरा इंतज़ार है

अरे बच बच बच बचना
मई तो लाई हू एक ट्यूफा
अरे हट हट हट हटना
जलते है दिल मे अरमान
अरे बच बच बच बचना
मई तो लाई हू एक ट्यूफा
अरे हट हट हट हटना
जलते है दिल मे अरमान
रहो मे ना तू आ मई तुझे डू मिटा
है कयामत की हर ए कड़ा
तू देख ज़रा
अरे सुन सुन सुन सुन री
आग भरा मेर अरग है
अरे हट हट हट हटाना पगली
दूँगी मई तुझको मिटा
दूँगी मई तुझो जला

गंगा की धारा सी तू
रोक सकेगी रोक सकेगी
प्यार रुके ना किसी के भी रोके
देखा ना तूने किसी का भी होके
प्यार मे अपना सब कुछ खोके
प्यार रुके ना किसी के भी रोके

मैदान मे आ ज़रा
तू बाते ना क्रि बना
सामने भी तो आ ज़रा
कुछ करके दिखा
कहते है क्या सर्गौ मेरी
जवाब दे तू
कहती है क्या पायल मेरी जवाब तू
मेरी हर गीत का मेरे संगीत का
मेरी हर ताल का मेरी हर ताल का
जवाब दे तू

सैया के मान मे तुझे
आने ना दूँगी मई
मेरे प्रीत का पहरा लगा
मान भरमाने ना दूँगी मई
कोयल से सीखा गाना मैने
नाचना बन के मोर से
सीखा कमाल से मान का लुभाना
दिल का चुराना सीखा चंदा की कोर से

डरती हू तेरी अकड़ ये कही
रह जाए ना हाए यही की यही
डरती हू तेरी अकड़ ये कही
रह जाए ना हाए यही की यही
शायद ये तूने सुना ही नही
शायद ये तूने सुना ही नही
गरजते है जो बरसते नही
बिजली हू मुझको बताती है क्या
गरजना है क्या बरसना है क्या
बिजली हू मुझको बताती है क्या
गरजना है क्या बरसना है क्या
तेरा किसी से ना पाला पड़ा
जो आता है तुझको वो कर के दिखा

Curiosidades sobre a música Aa Ja Tu Aa Ja de Asha Bhosle

De quem é a composição da música “Aa Ja Tu Aa Ja” de Asha Bhosle?
A música “Aa Ja Tu Aa Ja” de Asha Bhosle foi composta por Pyarelal Shrivasta.

Músicas mais populares de Asha Bhosle

Outros artistas de Pop rock