Tere Bina [Duet]

PRIYA SARAIYA, SACHIN JIGAR

हो औ औ
हो औ औ

रंगों बिना जैसे हो आसमान (हो आसमान)
खुश्बू बिना जैसे बहती हवा (बहती हवा)

जैसे बिना हया के परदा हो कोई (हो कोई)
जैसे बिना दुआ के सजदा कोई

तेरे बिना मैं
तेरे बिना मैं (तेरे बिना)
के तेरे बिना मैं (तेरे बिना मैं)
हो तेरे बिना मैं

आ तुझको चाहूं मैं टूट के
जाना कभी ना रूठ के
हो आ तुझको चाहूं मैं टूट के
जाना कभी ना रूठ के

जैसे बिना रूह के जिस्म हो कोई
जैसे बिना वफ़ा के इश्क़ कोई

तेरे बिना मैं
तेरे बिना मैं (तेरे बिना मैं)
के तेरे बिना मैं
हो तेरे बिना मैं

तुझे बाँध के मैं तावीज़ सा
अपना बना लून मैं खुदा
यही मिन्नटें यही है दुआ
इश्क़ मुकम्मल हो मेरा

हो यही मिन्नटें हैं मेरी
आए ना जुदाई
बेज़ार से जहाँ जियूंगा नही

तेरे बिना मैं (तेरे बिना मैं)
तेरे बिना मैं (तेरे बिना मैं)
के तेरे बिना मैं
हो तेरे बिना मैं

Curiosidades sobre a música Tere Bina [Duet] de Arijit Singh

De quem é a composição da música “Tere Bina [Duet]” de Arijit Singh?
A música “Tere Bina [Duet]” de Arijit Singh foi composta por PRIYA SARAIYA, SACHIN JIGAR.

Músicas mais populares de Arijit Singh

Outros artistas de Film score