Ashq Na Ho

Irshad Kamil

ओ, यूँ ना लमहा-लमहा मेरी याद में
होके तनहा-तनहा मेरे बाद में, नैना अश्क ना हो
माना कल से होंगे हम दूर
नैना अश्क ना हो, नैना अश्क ना हो

मैं ना लौटा आने वाले साल जो
मेरी वर्दी बोले मेरा हाल तो नैना अश्क ना हो
ये समझना, मैं हूँ मजबूर
नैना अश्क ना हो, नैना अश्क ना हो

बीते हुए लम्हों के तारे गिनूँगा मैं
आ के तुझे ख़ाबों में तेरे मिलूँगा मैं
जब कभी हल्की-हल्की बरखा आए
जब कभी दिल भी यूँ ही भर सा जाए
जब कभी हल्की-हल्की बरखा आए

उस पल झोंका एक बन के आऊँगा मैं
उस पल ज़ुल्फ़ें, पलकें, दामन छू जाऊँगा मैं

ओ, तेरी चूड़ी नग़में गाए जो मेरे
तेरी पलकों पे हों साए जो मेरे, नैना अश्क ना हो
आँसू करते हमें कमज़ोर
नैना अश्क ना हो, नैना अश्क ना हो

तेरे लिए साँसें आए, तेरे लिए जाएँ
जाएँ रे, जाएँ रे
तेरे लिए साँसें आए, तेरे लिए जाएँ
जाएँ रे, जाएँ रे

रब्बा...
रब्बा, बैरी से बिछोड़े जाने किसने बनाए
हाय रे, हाय रे, हाय रे, दूरी तड़पाए
मेरे बाद चाहे आए याद मेरी

नैना अश्क ना हो, नैना अश्क ना हो
नैना अश्क ना हो, अश्क ना हो

ओ, लिखी ख़त में मैंने तुझे बात जो
सोना रख के तकिए तले रात को
नैना अश्क ना हो, ये जुदाई भी है दस्तूर
नैना अश्क ना हो, नैना अश्क ना हो

मैं ना लौटा आने वाले साल जो
मेरी वर्दी बोले मेरा हाल तो नैना अश्क ना हो
ये समझना, मैं हूँ मजबूर
नैना अश्क ना हो, नैना अश्क ना हो

Curiosidades sobre a música Ashq Na Ho de Arijit Singh

Quando a música “Ashq Na Ho” foi lançada por Arijit Singh?
A música Ashq Na Ho foi lançada em 2023, no álbum “Arijit Singh Patriotic Hits”.
De quem é a composição da música “Ashq Na Ho” de Arijit Singh?
A música “Ashq Na Ho” de Arijit Singh foi composta por Irshad Kamil.

Músicas mais populares de Arijit Singh

Outros artistas de Film score