Sun Bhi Le [Lofi Mix]

Raj Shekhar

गलियों गलियों चर्चा है तू जादू टोना करके
छू कर तू माटी पीतल हाँ चाँदी सोना कर दे
गलियों गलियों चर्चा है तू जादू टोना करके
छू कर तू माटी पीतल हाँ चाँदी सोना कर दे
क्या, कैसे और कब कहना है सालों से तैयारी की
खुद तारीखें तय की सारी खुद तारीखें टाली भी
क्या, कैसे और कब कहना है सालों से तैयारी की
खुद तारीखें तय की सारी खुद तारीखें टाली भी
जानती है ना तेरे सामने बिल्कुल थम सा जाता हूँ
होश संभाला जबसे, तुझपे होश गँवाए जाता हूँ
मेरी चुप्पी में से मेरी बातें चुन भी ले
मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले
कॉपी के पिछले पन्ने पर नज्मे तुझपे लिखता हूँ
तुझको क्या ही दे पाउँगा मैं ही मन मन पढ़ता हूँ
सच हैं दोस्त पुराने हैं पर प्यार भी ये झूठा तो नही
ये कह दूँ तो रहे ना ये भी बस इस से मैं डरता हूँ
इस हाँ और ना से हटके हाए
इस हाँ और ना से हटके एक शायद बुन भी ले
मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले
मेरी चुप्पी में से मेरी बातें चुन भी ले
मैं चुप भी रहूं तू सुन भी ले

Curiosidades sobre a música Sun Bhi Le [Lofi Mix] de Arijit Singh

De quem é a composição da música “Sun Bhi Le [Lofi Mix]” de Arijit Singh?
A música “Sun Bhi Le [Lofi Mix]” de Arijit Singh foi composta por Raj Shekhar.

Músicas mais populares de Arijit Singh

Outros artistas de Film score