Phir Aur Kya Chahiye [Future Bass Mix]

Amitabha Bhattacharya

हो जब तक तेरी नींद ना टूटे
उगता नही है सूरज मेरा
ख्वाब रहे किस काम के मेरे
ख्वाब से प्यारा तू सच मेरा
सुन हानिए जिंद जानिए
ज़ख़्मों को मेरे मरहम की जगह
बस तेरा छुआ चाहिए
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए
किसी की ना मदद ना दुआ चाहिए
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए

सौ बार जन्म लू तो भी
तु हि हमदम हरदफा चाहिए
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए

तू ही रे तू ही रे तू ही रे नि हीरिए
तू ही रे तू ही रे तू ही रे नि हीरिए
तू मेरी मैं हू तेरा रांझा
तू ही रे तू ही रे तू ही रे नि हीरिए (ओ ओ)
तू ही रे तू ही रे तू ही रे नि हीरिए (ओ ओ)
तू मेरी मैं हू तेरा रांझा (ओ ओ)

Curiosidades sobre a música Phir Aur Kya Chahiye [Future Bass Mix] de Arijit Singh

De quem é a composição da música “Phir Aur Kya Chahiye [Future Bass Mix]” de Arijit Singh?
A música “Phir Aur Kya Chahiye [Future Bass Mix]” de Arijit Singh foi composta por Amitabha Bhattacharya.

Músicas mais populares de Arijit Singh

Outros artistas de Film score