Pal

JAVD KHAN, KUNAAL VERMAA, MOHSIN SHAIKH, PRASHANT INGOLE

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
पल एक पल में ही थम सा गया
तू हाथ में हाथ जो दे गया
चलूँ मैं जहां जाए तू
दायें मैं तेरे बायें तू
हूँ रुत मैं हवाएं तू
साथिया
हंसू मैं जब गाये तू
रोऊँ मैं मुरझाये तू
भीगूँ मैं बरसाए तू
साथिया

साया मेरा है तेरी शकल
हाल है ऐसा कुछ आजकल
सुबह मैं हूँ तू धुप है
मैं आईना हूँ तू रूप है
ये तेरा साथ खूब है
हमसफ़र

तू इश्क के सारे रंग दे गया
फिर खींच के अपने संग ले गया
कहीं पे खो जाए चल
जहां रुक जाए पल
कभी ना फिर आये कल
साथिया

एक मांगे अगर सौ ख्वाब दूं
तू रहे खुश मैं आबाद हूँ
तू सबसे जुदा जुदा सा है
तू अपनी तरह तरह सा है
मुझे लगता नहीं है तू दूसरा

पल एक पल में ही थम सा गया
तू हाथ में हाथ जो दे गया
चलूँ मैं जहां जाए तू
दायें मैं तेरे बायें तू
हूँ रुत मैं हवाएं तू
साथिया

हंसू मैं जब गाये तू
रोऊँ मैं मुरझाये तू
भीगूँ मैं बरसाए तू
साथिया हो मम

मम्म

Curiosidades sobre a música Pal de Arijit Singh

De quem é a composição da música “Pal” de Arijit Singh?
A música “Pal” de Arijit Singh foi composta por JAVD KHAN, KUNAAL VERMAA, MOHSIN SHAIKH, PRASHANT INGOLE.

Músicas mais populares de Arijit Singh

Outros artistas de Film score