Mere Watan

KAUSAR MUNIR, PRITAM CHAKRABORTY, SHLOKE LAL

तेरी शानो में
हूँ मे जी रहा
मेरा जो भी हैं वो तुझसे मिला
हैं नस नस में तू ही बसा
हैं रग रग में तू ही रवाँ
तू एक आका मेरा ए वतन
तू एक लोता मेरा ए वतन
मेरा ज़ररा ज़ररा तेरा
तू मुझको आजमा ले वतन
तू मुझको आवाज़ दे वतन
मेरा कतरा कतरा तेरा

ओ ओ ओ ओ ओ ओ
आएलान हैं ये
मेरे दिल का
टुकड़ा तुम हो
टुकड़ा तुम हो
बहता हैं जो मेरे अंदर
कतरा तुम हो
कतरा तुम हो
हैं नस नस में तू ही बसा
हैं रग रग में तू ही रवाँ
तू एक आका मेरा ए वतन
तू एक लोता मेरा ए वतन
मेरा ज़ररा ज़ररा तेरा
तू मुझको आजमा ले वतन
तू मुझको आवाज़ दे वतन
मेरा कतरा कतरा तेरा

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

Curiosidades sobre a música Mere Watan de Arijit Singh

De quem é a composição da música “Mere Watan” de Arijit Singh?
A música “Mere Watan” de Arijit Singh foi composta por KAUSAR MUNIR, PRITAM CHAKRABORTY, SHLOKE LAL.

Músicas mais populares de Arijit Singh

Outros artistas de Film score