Mere Parwardigaar
जो गम दिए हैं तो
रोने की मोहलत भी दे
सब छीन ले पर
संभल ने की दौलत भी दे
थाम ज़रा टूट रही है
हौसलों की दीवार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
इतनी तो रहमत कर
थोड़ी तो ज़हमत कर
मेहशर में मैं हूं खड़ा
तुझ पर यकीन है बड़ा
सीने से अपने लगा
उम्मीद कोई जगा
टूटे सबर इतना तो कर
जानू ना मैं हार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
ऊंचे मकानों में तू
है आसमानो में तू
इतना तो हक्क है मेरा
मैं भी हु बाँदा तेरा
मुझको दिलासे दे
बस कुछ ज़रा से दे
कुछ बोल दे है डोलते
साँसों के तार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार