Manwa Behrupiya
धड़कने, बेखुदी में जाने क्या कहे
हुवा क्या है तुझे
आए मेरे मॅन बावरे
बेबसी में जाने ना तू, ये क्या करे
आए मनवा बहरूपिया
तू ना जाने यह क्या कर दिया
आए मनवा बहरूपिया
तू ना जाने यह क्या कर दिया
एक डोर कोई खींचे
खाबों के पीछे पीछे
कहना किसी का माने ना
आए मनवा बहरूपिया
तू ना जाने ये क्या कर दिया
अपनी किस्मत को खुद ही बदल ले
मुक्ति के इस पद पर तू खुद ही ਚਲਦੇ
सपने तेरे कभी ना होंगे अधूरे
तेरे इरादे भी अभी होंगे ਪੁਰੇ
जानम मारन के धागों से अब तो
तू ऐसे बाँध जाएगा
हन, रूह का परिंदा उड़के फिर से
इस धरती पे आएगा,
आए मनवा बहरूपिया
तू ना जाने यह क्या कर दिया
आए मनवा बहरूपिया
तू ना जाने ये क्या कर दिया
साँसें बहकति हैं मेरे सीने में
आने लगा है मुझको मज़ा अब जीने में
पास पोंचना है तारों के
पंख लगा के परवानो के
तू उड़ता ही जेया
आए मनवा बहरूपिया
तू ना जाने ये क्या कर दिया
आए मनवा बहरूपिया
तू ना जाने ये क्या कर दिया
ओह ज़िंदगी यह जब भी
अफ़साने नये बनाती है
अश्को के कत्रों को भी
मोती सा चमकाती है
मिट जाते हैं फ़ासले
पास जब यह बुलाती हैं
लम्हों के ढूंड रहे थे
खुद चलकर आ जाते हैं
पल भर में खुशियाँ की अब यह कैसी सौगात है,
उबर गये दो गालों पे
रंग हैं या जज़्बात हैं
क्यूँ ऐसे भरमा
आए मनवा बहरूपिया
तू ना जाने यह क्या कर दिया
आए मनवा बहरूपिया
तू ना जाने यह क्या कर दिया
एक डोर कोई खींचे
खाबों के पीछे पीछे
कहना किसी का माने ना
आए मनवा बहरूपिया
तू ना जाने ये क्या कर दिया
आए मनवा बहरूपिया
तू ना जाने ये क्या कर दिया