Main Teri Yaadon Mein

HIMESH VIPIN RESHAMMIYA, SUBRAT SINHA

मे तेरी यादों में खोया
मे तेरी यादों में उलझा
मे तेरी यादों में खोया
मे तेरी यादों में उलझा
तेरी यादों का है समा
तेरे बिन मे मे ना रहा
तेरी यादों का है समा
तेरे बिन मे मे ना रहा

सामो सेहर कैसे
लगते ज़हर जैसे
तेरे बगैर ऐसे ओ
सोचा नहीं कैसे
हूँ दरबदर जैसे
होगी बसर ऐसे ओ

खामोशियाँ है खता मेरी
तनहाइयाँ है सज़ा मेरी
समझा रही हैं ये दूरियां
तेरी मेरी नजदीकियां
हाँ तेरी यादों के ग़म हैं
है तेरी यादों की खुशियाँ
हाँ तेरी यादों के ग़म हैं
है तेरी यादों की खुशियाँ
तेरे बिन जीना क्या मेरा
तेरे बिन मे मे ना रहा
तेरे बिन जीना क्या मेरा
तेरे बिन मे मे ना रहा

सबको खबर है ये
मेरी सेहर है तू
क्या बेखबर है तू ओ ओ
इतनी ज़रा सी तो
हाँ है तुझे केहनी
कहदे नज़र से तू ओ ओ
क्या इतनी है मजबूरियां
क्यूँ इतनी ना मंजूरियां
इक मुख्तसर सी बात है
फिर ज़िन्दगी भर का साथ है
मे तेरी यादों में जागा
मे तेरी यादों में सोया
मे तेरी यादों में जागा
मे तेरी यादों में सोया
तेरे बिन जीना क्या मेरा
तेरे बिन मे मे ना रहा
तेरे बिन जीना क्या मेरा
तेरे बिन मे मे ना रहा

Curiosidades sobre a música Main Teri Yaadon Mein de Arijit Singh

De quem é a composição da música “Main Teri Yaadon Mein” de Arijit Singh?
A música “Main Teri Yaadon Mein” de Arijit Singh foi composta por HIMESH VIPIN RESHAMMIYA, SUBRAT SINHA.

Músicas mais populares de Arijit Singh

Outros artistas de Film score