Maan Le [Trending Version]
Divya Unny, Somesh Saha
अब जो सील दिया है
तूने अपने ये दिल को
की कुछ भी महसूस हो ना सके
खो ना जाना मना लेना खुद को
हम् अहा हम् अहा
सांसें रो रही है
दिल धुंधला सा है
गुज़र जायेंगे ये पल भी
बस खो ना जाना
मुझे ये पता है की पन्ने
पलट ते हवाओं के रुख से
बहता ही रह तू हवा की तरह
अकेला सही पर तन्हा नहीं
की मुझमे है तेरा समा
मान ले मना लेना खुद को
की मुझमे है तेरा समा