Kuch Parbat Hilaayein
यह या ओह या
यह या ओह या या या
वो तूफ़ान क्या चट्टानें जिसका मोड़ दे ओह
वो उड़ान क्या जो ऊँचाई पे दम तोड़ दे
खुद पे है भरोसा रखना तुझे
जीते जी नहीं है रुकना तुझे
इतिहास है लिखना तुझे
कुछ परबत हिलाएं तो बात है
कुछ परबत हिलाएं तो बात है
सोना है तू तप कर जो जगमगाएगा
ना मुमकिन को जो मुमकिन करके दिखायेगा(यह या ओह या)
तुझको निभाना किरदार है
तेरा दर्द तेरा हथयार है
लड़ने को तू हु तैयार है
कुछ परबत हिलाएं तो बात है(यह या ओह या)
कुछ परबत हिलाएं तो बात है
कुछ परबत हिलाएं तो बात है(यह या ओह या)
कुछ परबत हिलाएं तो बात है(यह या ओह या)
तेरे जाने के बाद भी नाम तेरा जिंदा रहे
कारनामा कुछ ऐसा तुझको करना है करना है
कुछ परबत हिलाएं तो बात है हो हो हो हो
कुछ परबत हिलाएं तो बात है(यह या ओह या)
कुछ परबत हिलाएं तो बात है(कुछ परबत हिलाएं तो बात है)(हो हो हो हो न न न न)
कुछ परबत हिलाएं तो बात है(हो हो हो हो न न न न)
एक दो कभी ना रो
तीन चार रखना प्यार
पांच छे मिल के रह
सात आठ पढ़ ले पाठ
एक दो कभी ना रो
तीन चार रखना प्यार
पांच छे मिल के रह
सात आठ पढ़ ले पाठ