Khamosiyan [Unplugged]
JEET GANNGULI, RASHMI SINGH
क्या उस गली में कभी तेरा जाना हुआ
जहाँ से ज़माने को गुज़रे ज़माना हुआ
मेरा समय तो वहीं पे है ठहरा हुआ
बताऊँ तुम्हें क्या मेरे साथ क्या क्या हुआ
हम्म खामोशियाँ एक राज़ है
सीने में दफ़न हे कही
खामोशियाँ जो पास हे
में तुमसे कहूंगा कभी
बाट लूंगा में साथ में तेरे
मिलने तो आओ ज़रा
खामोशियाँ तेरी मेरी खामोशियाँ
खामोशियाँ लिपटी हुयी खामोशियाँ