Kalank [Bonus Track]

Amitabh Bhattacharya

छुपा भी ना सकेंगे
बता भी ना सकेंगे
हुए यूँ तेरे प्यार में पागल पिया
जो तेरे ना हुए तो
किसी के ना रहेंगे
के अब ना किसी और से लगे जिया
हजारों में किसी को तकदीर ऐसी
मिली है एक रांझा और हीर जैसी
ना जाने ये जमाना
क्यूं चाहे ये मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया

ठोकर पे दुनिया है घर बार है
दिल में जो दिलबर का दरबार है
सजदे में बैठे हैं जितनी दफा
वो मेरे मन्नत में हर बार है
उसी का अब ले रहे हैं नाम हम तो सांसों की जगह
क्यूं जाने एक दिन भी लागे
हमको बारा मासों की तरह
जो अपना है सारा सजन्निया पे वारा
ना था मेरे किसी और का आंचल पिया
हजारों में किसी को तकदीर ऐसी
मिली है एक रांझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना
क्यूं चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया

मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा
मैं तेरा मैं तेरा
मैं गहरा तमस तू सुन्हेरा सवेरा (मैं तेरा हो मैं तेरा)
मैं तेरा हो मैं तेरा (मैं तेरा)
मुसाफिर मैं भटका तू मेरा बसेरा (मैं तेरा)
मैं तेरा हो मैं तेरा (मैं तेरा)
तू जुगनू चमकता मैं जंगल घनेरा मैं तेरा (मैं तेरा)
हो पिया मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा (मैं तेरा)
मैं तेरा मैं तेरा हो मैं तेरा (मैं तेरा मैं तेरा)
ओ हो हो हो (मैं तेरा मैं तेरा)
मैं तेरा मैं तेरा मैं तेरा (मैं तेरा मैं तेरा)
हो ओ ओ ओ (मैं तेरा मैं तेरा)

Curiosidades sobre a música Kalank [Bonus Track] de Arijit Singh

De quem é a composição da música “Kalank [Bonus Track]” de Arijit Singh?
A música “Kalank [Bonus Track]” de Arijit Singh foi composta por Amitabh Bhattacharya.

Músicas mais populares de Arijit Singh

Outros artistas de Film score