Dil Ke Paas

ABHIJIT SHARAD VAGHANI, ANANDJI V. SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, KRISHAN RAJENDRA

पल पल दिल के पास तुम रहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आए
मैं साँस लेता हूँ तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा पैग़ाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास तुम रहते हो

कल तुझको देखा था मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम मुझे बाँध लो बंधन में
ये कैसा रिश्ता है ये कैसे सपने हैं
बेगाने होकर भी क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

Curiosidades sobre a música Dil Ke Paas de Arijit Singh

De quem é a composição da música “Dil Ke Paas” de Arijit Singh?
A música “Dil Ke Paas” de Arijit Singh foi composta por ABHIJIT SHARAD VAGHANI, ANANDJI V. SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, KRISHAN RAJENDRA.

Músicas mais populares de Arijit Singh

Outros artistas de Film score