Bachche Ki Jaan

HIRAL BRAHMBHATT, SALIM-SULAIMAN SADRUDDIN

कैसी ये हलचल
कैसा भूचाल है
साँसें फूली हैं और
ये दिल बेहाल है
धड़कन रुक जाए ना ये
डर लगता है मुझे
फँसता ही जाता हूँ
ये ऐसा जाल है
आँखों पे पट्टी बाँध के
मेरे सर पे निशाना लोगे क्या
बच्चे की जान लोगे क्या
ओ बच्चे की जान लोगे क्या
ऊओओ बच्चे की जान लोगे क्या
बच्चे की जान लोगे क्या
ह्म उड़ता ही जा रहा ये
चेहरे का रंग है
बढ़ती बेताबियाँ और
मामला तंग है
बचना मुमकिन नहीं सब
कोशिश बेकार है
ऐसा क्यूँ लग रहा है
जैसे कोई जंग है
पैरों से छीन ली ज़मीं
अब उसपे लगान लोगे क्या
बच्चे की जान लोगे क्या
ओ बच्चे की जान लोगे क्या
ऊओओ बच्चे की जान लोगे क्या
बच्चे की जान लोगे क्या

ह्मम दिल की बंज़र ज़मीन पे फूल कैसे खिले
सेहरा में बारिशों की बूँद कैसे मिले
एहसासों की कभी नहीं होती है उमर
इस बात से भी तुम भला क्यूँ हो बेख़बर
हाँ मैं नादान हूँ
ना मुझको कुछ खबर
फिर मुझपे मनमानी
करते हो क्यूँ मगर
मुझपे तलवार तान के
मेरा इम्तेहान लोगे क्या
बच्चे की जान लोगे क्या (जान लोगे क्या)
ऊओओ बच्चे की जान लोगे क्या (जान लोगे क्या)
ए ई ई बच्चे की जान लोगे क्या
बच्चे की जान लोगे क्या (जान लोगे क्या)

ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला

यादों की तितलियाँ जो इतनी संभाली है
ये जो उड़ जाएँ तो दिल पूरा खाली है
ओ ओ ओ नये पल को खुल के आज तू जी ले तो ज़रा
कभी यूँ बेवजह भी तू खुल के मुस्कुरा हाँ
रूखा सूखा सा हूँ
ना हूँ शौक़ीन मैं
थोड़ा सा संगीन भी हूँ
ना हूँ रंगीन मैं
मेरी नींदें उड़ा के
ख़ुद चैन की साँसें लोगे क्या
बच्चे की जान लोगे क्या (जान लोगे क्या)
ओ ओ बच्चे की जान लोगे क्या (जान लोगे क्या)
ऊऊऊ बच्चे की जान लोगे क्या
बच्चे की जान लोगे क्या
लोगे क्या

Curiosidades sobre a música Bachche Ki Jaan de Arijit Singh

De quem é a composição da música “Bachche Ki Jaan” de Arijit Singh?
A música “Bachche Ki Jaan” de Arijit Singh foi composta por HIRAL BRAHMBHATT, SALIM-SULAIMAN SADRUDDIN.

Músicas mais populares de Arijit Singh

Outros artistas de Film score