Aaj Se Teri

Kausar Munir

आज से तेरी सारी गलियाँ मेरी हो गई
आज से मेरा घर तेरा हो गया

आज से तेरी सारी गलियाँ मेरी हो गई
आज से मेरा घर तेरा हो गया
आज से मेरी सारी खुशियाँ तेरी हो गई
आज से तेरा गम मेरा हो गया
ओ तेरे काँधे का जो तिल है
ओ तेरे सीने में जो दिल है
ओ तेरी बिजली का जो बिल है
आज से मेरा हो गया
ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर
ओ मेरी खुशियों का समंदर
ओ मेरे पिन कोड का नंबर
आज से तेरा हो गया

तेरे माथे
तेरे माथे के कुमकुम को मैं तिलक लगा के घूमूँगा
तेरी बाली की छुन छुन को मैं दिल से लगा के झूमूँगा
मेरी छोटी सी भूलों को तू नदिया में बहा देना
तेरे जूड़े के फूलों को मैं अपनी शर्ट में पहनूँगा
बस मेरे लिए तू मालपुए कभी कभी बना देना
आज से मेरी सारी रतियाँ तेरी हो गई
आज से तेरा दिन मेरा हो गया
ओ तेरे काँधे का जो तिल है
ओ तेरे सीने में जो दिल है
ओ तेरी बिजली का जो बिल है
आज से मेरा हो गया
ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर
ओ मेरी खुशियों का समंदर
ओ मेरे पिन कोड का नंबर
आज से तेरा हो गया

तू माँगे सर्दी में अमियाँ जो माँगे गर्मी में मुंगफलियाँ
तू बारिश में अगर कह दे जा मेरे लिए तू धूप खिला
तो मैं सूरज
तो मैं सूरज को झटक दूँगा तो मैं सावन को गटक लूँगा
तो सारे तारों संग चंदा मैं तेरी गोद में रख दूँगा
बस मेरे लिए तू खिल के कभी मुस्कुरा देना
आज से मेरी सारी सदियाँ तेरी हो गयी
आज से तेरा पल मेरा हो गया
ओ तेरे काँधे का जो तिल है
ओ तेरे सीने में जो दिल है
ओ तेरी बिजली का जो बिल है
आज से मेरा हो गया
ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर
ओ मेरी खुशियों का समंदर
ओ मेरे पिन कोड का नंबर
आज से तेरा हो गया

Curiosidades sobre a música Aaj Se Teri de Arijit Singh

Quando a música “Aaj Se Teri” foi lançada por Arijit Singh?
A música Aaj Se Teri foi lançada em 2023, no álbum “Non Stop Arijit Singh Hits ”.
De quem é a composição da música “Aaj Se Teri” de Arijit Singh?
A música “Aaj Se Teri” de Arijit Singh foi composta por Kausar Munir.

Músicas mais populares de Arijit Singh

Outros artistas de Film score