Yeh Aur Baat Hai

Pandit K. Razdan

यह और बात हैं
हम तुमको याद आ ना सके
यह और बात हैं
हम तुमको याद आ ना सके

शराब पी के भी लेकिन
तुम्हें भुला ना सके

यह और बात हैं

हरेक झाम में उभरी
हैं याद माजी की
हरेक झाम में उभरी
हैं याद माजी की
याद माजी की
ये कैसी याद हैं पानी
जिसे बुझा ना सके
ये कैसी याद हैं पानी
जिसे बुझा ना सके

यह और बात हैं

वो मुँह के पोछने इतना
दबा दिया हुमको
वो मुँह के पोछने इतना
दबा दिया हुमको
दबा दिया हुमको
के जब मिली ह्यूम खुशिया
तो मुश्कुरा ना सके
के जब मिली ह्यूम खुशिया
तो मुश्कुरा ना सके
यह और बात हैं आ आ आ एयेए..

ये फसिलो की हैं बस्ती
इसी लिए यारो
ये फसिलो की हैं बस्ती
इसी लिए यारो, इसी लिए यारो
मैं पास ना सके
वो भी पास आ ना सके
मैं पास ना सके
वो भी पास आ ना सके

यह और बात हैं

वो साप से खतर नाक
आदमी होगा
वो साप से खतर नाक
आदमी होगा, आदमी होगा
जो दिल से दिल तो मिलाए
नज़र मिल ना सके
जो दिल से दिल तो मिलाए
नज़र मिल ना सके
यह और बात हैं

सुकून दिया हैं ज़माने को
मेरे नगमो ने

सुकून दिया हैं ज़माने को
मेरे नगमो ने
मेरे नगमो ने

अजीब बात हैं खुद ही को
हम हसा ना सके

अजीब बात हैं खुद ही को
हम हसा ना सके

यह और बात हैं
हम तुमको याद आ ना सके
यह और बात हैं
हम तुमको याद आ ना सके

शराब पी के भी लेकिन
तुम्हें भुला ना सके

यह और बात हैं

Curiosidades sobre a música Yeh Aur Baat Hai de Anuradha Paudwal

De quem é a composição da música “Yeh Aur Baat Hai” de Anuradha Paudwal?
A música “Yeh Aur Baat Hai” de Anuradha Paudwal foi composta por Pandit K. Razdan.

Músicas mais populares de Anuradha Paudwal

Outros artistas de Film score