Main Jawan Ho Gayi

Anand Bakshi

देखो मुझको देखो मुझको मुझे देख कर कहो
कुछ फ़र्क पड़ा है मेरे अंग अंग मे
मेरे रूप रंग मे मेरी चाल ढाल मे
मेरे रूप रंग मे चाल ढाल मे
सोलहवे साल मे सोलहवे साल मे
मैं सोलहवे साल मे मैं परेशान हो गयी
लोग कहते है मैं जवान हो गयी
लोग कहते है मैं जवान हो गयी
सोलहवे साल मे मैं परेशान हो गयी
लोग कहते है मैं जवान हो गयी

ओ तुझपे जवानी तुझपे जवानी मेहरबान हो गयी
हाँ ये सच है तू जवान हो गयी
हाँ ये सच है तू जवान हो गयी

हो रब्बा लोग कहते है मैं जवान हो गयी

गाल निखरे मेरे बाल बिखरे मेरे
गाल निखरे मेरे बाल बिखरे मेरे
अंग टूटे कई रंग फूटे कई
चुनरी सरके ज़रा चूड़ी खनके ज़रा
चुनरी सरकी ज़रा चूड़ी खनकी ज़रा
बात इतनी सीधी दास्तान हो गयी
बात इतनी सीधी दास्तान हो गयी
हाय रब्बा लोग कहते है मैं जवान हो गयी

कह रहे है जो सब कुछ तो होगा सबब
दिल जो धड़का मेरा शक मुझे भी हुआ
बात असली है क्या चीज़ बदली है क्या
बात असली है क्या चीज़ बदली है क्या
दुनिया जिसको देखकर हैरान हो गयी
हाँ ये सच है तू जवान हो गयी

हो रब्बा लोग कहते है मैं जवान हो गयी

अब तो मुश्किल हुआ तुमसे मिलना मेरा
हाँ अब तो मुश्किल हुआ तुमसे मिलना मेरा
हम मिलेंगे मगर ना मिले हम अगर
जी नही पाएँगे हम तो मार जाएँगे (जी नही पाएँगे हम तो मार जाएँगे)
जी नही पाएँगे हम तो मार जाएँगे (जी नही पाएँगे हम तो मार जाएँगे)
प्यार मे हमारी एक जान हो गयी (प्यार मे हमारी एक जान हो गयी)
प्यार मे हमारी एक जान हो गयी (प्यार मे हमारी एक जान हो गयी)

सोलहवे साल मे मैं परेशान हो गयी

तुझपे जवानी मेहरबान हो गयी
हाँ ये सच है तू जवान हो गयी
हाँ ये सच है तू जवान हो गयी

हो रब्बा लोग कहते है मैं जवान हो गयी
लोग कहते है मैं जवान हो गयी

Curiosidades sobre a música Main Jawan Ho Gayi de Anuradha Paudwal

De quem é a composição da música “Main Jawan Ho Gayi” de Anuradha Paudwal?
A música “Main Jawan Ho Gayi” de Anuradha Paudwal foi composta por Anand Bakshi.

Músicas mais populares de Anuradha Paudwal

Outros artistas de Film score