Koi Baat Puche Bina

Majrooh Sultanpuri

कोई बात पूछे बिना रूठ जाइए
कोई बात पूछे बिना रूठ जाइए
दिखाई हैं प्यादा कुर्बान जाइए
कोई बात पूछे बिना रूठ जाइए
दिखाई हैं प्यादा हाय
प्यादा कुर्बान जाइए

हैं क्या इंतेज़ार की
झलन क्या बताइए
हैं क्या इंतेज़ार की
झलन क्या बताइए
इन आँखों में देखिए
अजी देखिए तो जान जाइए

दिखाई हैं प्यादा
कुर्बान जाइए

जब कभी होती हे मिलने में
एक पल की भी देर सनम
जब कभी होती हे मिलने में
एक पल की भी देर सनम
ऐसा लगता है जैसे एक जीवन
खो गए थे हम
खो गए थे हम

खता हो गयी और न दिल दुखाइए
खता हो गयी और न दिल दुखाइए
दिखाई हैं प्यादा
कुर्बान जाइए

इन आँखों में देखिए तो जान जाइए

जब तुम गुस्सा करते हो
दिल टुकड़े हो जाता हैं
जब तुम गुस्सा करते हो
दिल टुकड़े हो जाता हैं
अब झलदी से ज़रा हस्दे तो
मुझको रोना आता हैं
मुझको रोना आता हैं

वो जो रांझ था
अब कहाँ पास आइए
वो जो रांझ था
अब कहाँ पास आइए
इन आँखों में
देखिए तो जान जाइए

दिखाई हैं प्यादा
कुर्बान जाइए

तेवर देखो मौसम का
यह भी कहता हो जैसे
तेवर देखो मौसम का
यह भी कहता हो जैसे
कुछ ना हम को याद रहें
चल कहीं खो जाए ऐसे
चल कहीं खो जाए ऐसे

अरे अरे आए क्या
हुआ होश में आइए
दिखाई हैं प्यादा
कुर्बान जाइए

हैं क्या इंतेज़ार की
झलन क्या बताइए
इन आँखों में
देखिए तो जान जाइए

कोई बात पूछे
बिना रुत जाइए
दिखाई हैं प्यादा
कुर्बान जाइए

Curiosidades sobre a música Koi Baat Puche Bina de Anuradha Paudwal

De quem é a composição da música “Koi Baat Puche Bina” de Anuradha Paudwal?
A música “Koi Baat Puche Bina” de Anuradha Paudwal foi composta por Majrooh Sultanpuri.

Músicas mais populares de Anuradha Paudwal

Outros artistas de Film score