Bahut Pyar Karte Hai [Jhankar Beats]

SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD

बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
कसम चाहे ले लो
कसम चाहे ले लो ख़ुदा की कसम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम

हमारी ग़ज़ल है तसव्वुर तुम्हारा
हमारी ग़ज़ल है तसव्वुर तुम्हारा
तुम्हारे बिना अब न जीना गवारा
तुम्हें यूँ ही चाहेंगे
तुम्हें यूँ ही चाहेंगे जब तक है दम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम

सागर की बाँहों में मौजें हैं जितनी
सागर की बाँहों में मौजें हैं जितनी
हमको भी तुमसे मोहब्बत है उतनी
के ये बेकरारी
के ये बेकरारी ना अब होगी कम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
कसम चाहे ले लो
कसम चाहे ले लो ख़ुदा की कसम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम

Curiosidades sobre a música Bahut Pyar Karte Hai [Jhankar Beats] de Anuradha Paudwal

De quem é a composição da música “Bahut Pyar Karte Hai [Jhankar Beats]” de Anuradha Paudwal?
A música “Bahut Pyar Karte Hai [Jhankar Beats]” de Anuradha Paudwal foi composta por SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD.

Músicas mais populares de Anuradha Paudwal

Outros artistas de Film score